देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर एवं समसा कार्यालय टोंक के निर्देशानुसार ज़िला स्तरीय कला उत्सव 2024 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली के द्वारा शहीद सोहन लाल वर्मा राजकीय विद्यालय,देवली में किया गया। कला उत्सव प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया की टोंक जिले के 28 राजकीय और निजी विद्यालयों के 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कला उत्सव संयोजक प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी, सीमा
पाराशर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पारस चंद जैन पूर्व सयुक्त निदेशक ने फीता काटकर कला उत्सव का शुभारम्भ किया और माँ सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति व अध्यक्ष जन सेवा समिति देवली नवल मंगल
ने संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के विकास और उन्हें प्रोत्साहन देने हेतु प्रेरित किया एवं समारोह आयोजन में भामाशाह के तौर पर ग्यारह हजार की राशि भेट की।
विशिष्ट अतिथि अंकित जैन डाबर, प्रबंधक बजाज फाईनेंस देवली ने भी ग्यारह हजार रूपये की राशि भेट की। कला उत्सव में अध्यक्षता रामजी लाल मीणा सहायक कार्यक्रम अधिकारी, समसा टोंक ने की। विशिष्ट अतिथि जयकान्त पत्रिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, द्वारका प्रसाद मेघवंशी, अध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देवली, रामराय मीणा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रहे। कला उत्सव में प्रथम प्रतियोगिता संगीत गायन में सत्यनारायण भांड राउमावि टोडारायसिंह, द्वितिय प्रतियोगिता संगीत वादन में राजकुमार, विष्णु, दीपक, तृतीय प्रतियोगिता नृत्य में दीपिका, खुशबु, संजना और लक्ष्मी स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय टोडारायसिंह, चतुर्थ प्रतियोगिता नाटक में साक्षी, यक्षागिरी, एलीना, पूर्णिमा एवं परिणिति, पंचम प्रतियोगिता दृश्य कला में अजली,षष्टम प्रतियोगिता पारम्परिक कहानी वाचन में मोनिका, रिया स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय निवाई के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है।
कला उत्सव में टोंक जिले के उत्कृष्ट कलाकार बालकों ने पूर्ण निष्ठा व उत्साह के साथ भाग लेकर शानदार, सराहनीय प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग भूपेन्द्र सिंह राजावत, गोपाल लाल कारपेंटर, महावीर माहेश्वरी, महावीर नामा, भगत सिंह मीणा, किशन लाल मीणा, नवीन गौत्तम, तरुण सिंह, धनराज पाराशर, संगीता सिंह, राजेन्द्र सुराणा, सुरेश खटीक, सुनीता बाई, अर्पणा शर्मा, सोनिया जुल्का, रामलक्ष्मण शर्मा आदि ने प्रदान किया। कला उत्सव में निर्याणक प्रधानाचार्य भागचंद जैन वसुधा शर्मा, किरण सोनी, दामोदर वर्मा, कृष्ण गोपाल माली, कांता प्रसाद बारेठ, दिनेश कुमार शर्मा, अर्पणा शर्मा उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता शंकर गुर्जर, सुनीता बाई रहे। मंच संचालन दशरथ शर्मा से.नि. शा. शि. ने किया।