अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग,सौंपा ज्ञापन…..

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि उपखंड देवली की सभी ग्राम पंचायतो हिसामपुर, बीसलपुर, बिजवाड़, नासिरदा, थांवला, मालेडा, गावड़ी, डाबर कला, कासीर, चांदली, निवारिया, देवी खेड़ा, सावंतगढ़, संथली,पनवाड़, राजमहल, बंथली, कालानाड़ा, आंबापुरा, नयागांव, सतवाडा, लाखोलाई, भगवानपुरा, रामथला समेत कई गांवो में अतिवृष्टि से फसल खराब होने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है

यहाँ तक की काश्तकारों के कच्चे मकान बारिश में ढह गए व कई लोग बेघर हो गए साथ ही गांव का संपर्क तक सड़कों से टूट गया सड़क खराब होकर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। ग्रामीणों का आना-जाना भी बहुत मुश्किल हो गया है कास्तकारों का अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है ज्ञापन में फसल खराब की जल्दी से जल्दी गिरदावरी करके मुआवजा भुगतान करवाने की सरकार से मांग की गई है साथ ही फसल बीमा की किस्त बैंक द्वारा कटौती करने पर फसल बीमा का क्लेम दिलवाने की भी मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में पंचायत समिति प्रधान गणेशाराम जाट, नगर पालिका देवली पार्षद सत्यनारायण तिवाड़ी (सरसडी), सुरेंद्र बेरवा, राजेश मीणा, रामराज, सायर गुर्जर समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *