देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जूनियर अन्नू कपूर के नाम से प्रसिद्ध मोहम्मद इकबाल मंसूरी इंटरनेशनल लाफ्टर थैरेपिस्ट और मोटीवेटर गुरुवार को विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऊंचा में आयोजित मोटिवेशन कार्यक्रम में शरीक हुए।
बता दे कि उन्होंने अनेक धार्मिक टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। प्रसिद्धी अलीफ लैला और शक्तिमान जैसे सीरियल से मिली। इकबाल कहते हैं मुझे अच्छा लगता है जब मुझे कोई सत्यसाईं से जोड़ता है साथ ही कई धार्मिक नाटकों में मुझे पीर बाबा का रोल मिलता है। मेरा मानना है कि कभी कोई धर्म लड़ना नहीं सिखाता।
सदभाव और प्रेम की शिक्षा हर धर्म देता है। उन्होंने कहा अच्छे इंसान बने इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। कार्यक्रम के दौरान जूनियर अन्नू कपूर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए भी मोटिवेट किया। इस मौके पर विजन स्कूल के निदेशक विकास कुमार व कपिल कुमार ने आर्टिस्ट जूनियर अन्नू कपूर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान विनय कुमार जैन, लालाराम शर्मा,सुमन, मोनिका पाराशर समेत स्कूली स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।