देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तीन दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण में आज द्वितीय दिवस पर प्रशिक्षण की शुरुआत इश वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती पर केआरपी तरुणराज सिंह राजावत खरेड़ा के सानिध्य में पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई।
संबोधन में सत्य प्रकाश माहेश्वरी , एसीबीओ प्रधान मीणा, नासिर अहमद ने संभागियों को बताया कि सभी छात्र-छात्राओं में खेल की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिए जाने पर की जरूरत है ताकि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में भी खेल की प्रवृत्ति बढे और ओलंपिक गेमों और विश्व प्रतियोगिताओं में भारत के प्रदर्शन को बढ़ावा मिले जिसमें पप्पू लाल वर्मा, श्रद्धा मीणा भी शामिल हुए।
एफ एल एन प्रशिक्षण में मौखिक भाषा का विकास, ध्वनि जागरूकता, डिकॉर्डिंग, पढ़कर समझना व स्वतंत्र लेखन की प्रक्रिया और बुनियादी साक्षरता के साथ-साथ एक दिवसीय समग्र कार्य योजना पर चर्चा की गई। नवीन कुमार गौतम ने बताया कि केआरपी तरुणराज सिंह राजावत खरेड़ा , मुकेश पारीक, भंवर लाल वैष्णव ने इस प्रशिक्षण में किये गये नवाचार को विद्यालय प्रयोग कर विद्याथियों के सर्वागीण विकास करने पर सभी संभागियों प्रेरित किया।
फिट इंडिया के तहत खेल गतिविधियों का आयोजन…..
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबापुरा देवली में फिट इंडिया के तहत खेल सप्ताह के दौरान विद्यालय में peeo रामदयाल मीणा की उपस्थिति में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आज छात्राओं का कबड्डी का मैच निर्णायक रहा विजेता टीम को पारितोषिक वितरण किया गया । साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा देवली के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह मीणा के द्वारा विद्यालय में मोगरा गुलाब बोतल पाम कटहल आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान शारीरिक शिक्षिका वीणा चौहान पवन गौतम राजेश पारोता शिमला रेगर निर्मला मीणा, रेखा राम चौधरी, सविता गोयल समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।