देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कहते है ईमानदारी एक महंगा शोक है जो कि हर किसी के बस की बात नही है। इशी बात को चरित्रार्थ किया बस स्टैंड पर चाय की थड़ी लगाने वाले युवक मोंटी साहू ने।
बता दे कि मोंटी को बस स्टैंड पर एक एंड्राइड मोबाइल लावारिस पड़ा मिला। काफी प्रयास करने के बावजूद मालिक का पता नही लगने पर मोंटी साहू मोबाइल को लेकर मीडियाकर्मी बृजेश भारद्वाज के पास पहुँचे जहाँ उक्त मोबाइल पर फोन आने से ये युवक द्वारा मोबाइल उसका होने का दावा किया गया। जिस पर मीडियाकर्मी भारद्वाज ने उक्त युवक को अपने ऑफिस मोबाइल का बिल लेकर बुलाया जहाँ मोबाइल का सीक्रेट लोक युवक से ओपन करवाने व आई एम आई नंबर का मिलान करवाकर वेरिफाई करने के बाद मोबाइल असल मालिक को सौंप दिया गया। युवक ने बताया कि बुधवार रात्रि को 2 बजे वो अजमेर से आया था जहाँ देवली बस स्टैंड पर कही मोबाइल गिर गया था।
उल्लेखनीय की उक्त मोबाइल राजेश कुमार मीणा पुत्र लादू लाल मीणा ग्राम मुगलाना तहसील दूनी जिला टोंक का पाया गया है।इस मौके पर भाजपा नेता यज्ञेश दाधीच,मीडियाकर्मी बृजेश भारद्वाज व भगवान गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक पंडित मुकेश गौतम मौजूद रहे।