खुले बीसलपुर के गेटः सायरन बजाकर किया लोगों को अलर्ट, बंगाल की खाड़ी तक जाएगा पानी।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जयपुर-अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध 2 गेट आज सुबह 11 बजे खोले गए। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पूजा-अर्चना के बाद गेट खोले। फिलहाल डैम के गेट एक-एक मीटर तक खोले गए हैं। इनसे 13 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी।

एक्सपर्ट के अनुसार डैम से छोड़ा गया पानी कई राज्यों से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा। बांध बनने के बाद से अब तक ये 7 वां मौका है, जब बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले प्रशासन ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया। डैम से निकलने वाली पानी से करीब 81 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी।


पहली बार सितंबर में खोले गए गेट….

हर बार बांध के गेट अगस्त महीने में खोले गए थे। ये पहली बार है कि बांध के गेट सितंबर महीने में खुले। गेट खोलने के लिए स्काडा सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, शाहपुरा और केकड़ी क्षेत्र में तेज बरसात के बाद गंभीरी, जैतपुरा और गोवटा बांधों से पानी की निकासी जारी है। वहीं, त्रिवेणी नदी के साथ ही खारी और डाई नदियों से भी बांध में पानी पहुंच रहा है। इस दौरान देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट व देवली थानाधिकारी राजकुमार नायक समेत जिले से आये तमाम सुरक्षा इंतजामात मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *