नही होगा मेले का आयोजन, केवल दर्शनों की रहेगी व्यवस्था।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बीसलपुर बांध में पूर्ण जल भराव एवम 3 दिन से हो रही लगातार वर्षा के चलते बोयडा गणेश जी ट्रस्ट द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों पर पानी भर जाने के कारण पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से गणेश चतुर्थी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा । गणेश चतुर्थी के दिन आम दिनों की तरह प्रातः काल से ही भगवान गणेश जी के दर्शन की व्यवस्था जारी रहेगी , इस अवसर पर बोयडा गणेश जी मंदिर में भगवान गणेश जी की विशेष झांकी सजाई जाएगी

श्रद्धालु प्रातः काल से रात्रि तक इस झांकी के दर्शन कर सकेंगे। गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन होगा। परिसर में मेला आयोजित नहीं किए जाने के कारण गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए आम दिनों की तरह प्रातः से शाम तक दर्शनों की व्यवस्था एवम नारियल, प्रसाद, माला,अगरबत्ती की दुकाने उपलब्ध रहेगी लेकिन अन्य व्यापारिक गतिविधियां नहीं हो सकेंगी , साथ ही झूले चकरी खेल तमाशा, नौकायन या नदी में स्नान करने की गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा ।

पार्किंग व्यवस्था के अभाव में केवल दो पहिया वाहनों को ही मंदिर परिसर तक पहुंचने की अनुमति होगी, चौपहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। गणेश नाले से मंदिर तक पहुंचने के लिए बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ।यातायात व्यवस्था पुलिस एवम प्रशासन के निर्देशानुसार संचालित होगी। शुक्रवार 6 सितंबर सुबह हुई ट्रस्ट की आपात बैठक में आवागमन के मार्गों एवं पार्किंग स्थलो के अवलोकन के पश्चात सर्वसम्मति से मेला आयोजित न कर केवल दर्शनों की व्यवस्था जारी करने का निर्णय लिया गया था ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं और व्यापारियों से परिस्थितियों के मद्देनजर सहयोग की अपील की है । मंदिर ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष गिरिराज जोशी, उपाध्यक्ष कालूराम मीणा, कोषाध्यक्ष लादूराम बलाई ,सदस्य पप्पू लाल मीणा, जय सिंह मीणा, जुगनू राम मीणा बंशीलाल मीणा समेत अन्य सदस्य गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *