देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रगतिशील किसान भंवरलाल धाकड़ के खेत पर कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित किसान संघोष्टि में सहायक कृषि अधिकारी देवली शंकरलाल सोयल द्वारा खेतों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग कर किसान अपनी पैदावार कैसे बढ़ाए इस पर अपने विचार रखे। साथ ही फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान धाकड़ ने खेत पर बोई गई किस्म बाजरा के पी एच 6288 की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह किस्म 75 से 80 दिन में पककर तैयार हो जाती है साथ ही सीठा ठोस एवम चमकदार होता है। इस अवसर पर स्थानीय खाद बीज व्यापारी रामराज धाकड़ धरणीधर कृषि सेवा केंद्र एवम मनीष धाकड़ श्याम खाद बीज भंडार एवं स्थानीय वितरक राजीव भारद्वाज भारद्वाज फर्टिलाइजर देवली ने सभी आगंतुक किसानों का किसान संगोष्ठी में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।
बच्चा पार्टी ने गणपति को लगाया छप्पन भोग।
यहा जनता कोलोनी मे बच्चा पार्टी द्वारा चंदा इकठ्ठा कर दस दिन तक गणपति की स्थापना की गई जहा प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना की जा रही हे। रविवार को गणेश जी के छप्पन भोग का आयोजन किया कोलोनी के छोटे बच्चे जिसमे मित्तली शर्मा,अर्पिता,अक्षिता लक्षकार, शिवम दाधीच, अंशुमन दाधीच, तनीष्क बिलोची, शरणांश दाधीच,कैशव लक्षकार,निम्मी शर्मा सहित अन्य बच्चो ने अपने स्तर पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन पूजा अर्चना के दायित्व का निर्वाहन कर रहे हे। इसी के तहत रविवार को 56 प्रकार से भी अधिक प्रकार के व्यंजन जिसमे घर पर बने हुए पकवान व बाजार से लाई गई गई मिठाईयो का भोग लगाया गया । इस मोके पर डमरू,ताशे की धून पर विशेष आरती की गई आरती मे गली के लोगो को भी आमन्त्रित किया वही आरती मे शामिल होकर भक्तो ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया बाद मे सभी को 56 भोग की प्रसादी का वितरण किया गया।