भाजपा टोंक जिला कार्यकारिणी घोषित, वृक्षारोपण किया।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी एवं जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता के द्वारा टोंक जिला भाजपा कार्यकारिणी की घोषणा की गई जहाँ कार्यकारिणी में देवली के साकेत कॉलोनी निवासी एवं पूर्व उपप्रधान सत्यनारायण माहेश्वरी को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।

साथ ही शिक्षाविद समाजसेवी डॉ शिवजी लाल चौधरी व शीला मीणा को जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय की डॉ. चौधरी भाजपा पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक है।

साथ ही देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं।वहीं सत्यनारायण माहेश्वरी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता होने के साथ-साथ टोंक जिला माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष भी है। गौरतलब है कि शीला राजकुमार मीणा की भी भाजपा पार्टी में निरंतर कई सालों से सक्रियता बनी हुई है। इसी के चलते उक्त लोगों को इन महत्वपूर्ण पदों का दायित्व सोपा गया है।

स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत अटल उद्यान में किया पौधारोपण।

 

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाडे का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है। उक्त पखवाड के अन्तर्गत आज एक पेड मां के नाम अभियान के तहत अटल उद्यान, देवली में नगरपालिका देवली के कार्मिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में लोकेश लक्षकार पार्षद, पवन कुमार शर्मा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवली, प्रियांश विजय कनिष्ठ अभियन्ता, मुकेश कुमार मीणा राजस्व निरीक्षण, उमेश कुमार वर्मा वरिष्ठ प्रारूपकार, चतरसाल सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, महमूद अली वरिष्ठ सहायक, सियाराम मीणा कनिष्ठ सहायक, उमेश कुमार शर्मा फायरमैन,भारती वर्मा फायरमैन, कुलदीप सिंह शक्तावत फायरमैन, संजय कुमार सैन कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *