दोषी लोक परिवहन चालक पर कठोर कार्यवाही व शहर के बस स्टैंड में इन बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में लोक परिवहन बस सेवा वालों की दादागिरी व मनमानी चरम पर पहुंच चुकी है। बुधवार की रात्रि को बस स्टैंड के बाहर गाय की एक बछिया को बेरहमी से कुचलकर दर्दनाक मौत दे डाली वहीं बस से टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को रोकना तक मुनासिब नहीं समझा और वहां से बस सहित फरार हो गया। जिस पर वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों की सूचना पर श्री सांवरिया सेठ गौ सेवा समिति देवली के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर मृत बछड़ी को साइड में हटाया व वहाँ  पर मौजूद उसकी मां जो कि इस हादसे को देखकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी उसको कड़ी जत्थों जहद के बाद नियंत्रण किया जा सका।

रात्रि को ही गौ सेवा दल के सदस्यों के साथ अन्य लोगों ने पहुंचकर उक्त बस व चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी थी। इधर आज गौसेवकों व सर्व समाज के लोगों के साथ-साथ बस स्टैंड स्थित रोडवेज बुकिंग के कार्मिकों द्वारा उपखंड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर लोक परिवहन बसों को बस स्टैंड के भीतर प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि देवली शहर में कोटा एवं जयपुर से कई लोक परिवहन बसो का आवागमन देवली शहर से होकर आता है। पेट्रोल पम्प चौराहा देवली से बस स्टैण्ड तक घनी चल-पहल है तथा आम बाजार है, जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो व्यक्ति अपने कार्य से आते-जाते है।

परन्तु लोक परिवहन के चालको के द्वारा अपनी बसो को जल्द निकालने के चक्कर में बहुत ज्यादा तेज गति से चलाकर दुर्घटना को आमंत्रण देते है कई बार छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच जाते है। शहरवासियो के द्वारा कई बार वाहन चालको से शिकायत करने पर वे गाली-गलौच कर मारपीट करने पर अमादा हो जाते है। ज्ञापन में लोक परिवहन बस चालको के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर उन्हें पाबंद करवाने एवं दोषी चालक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

साथ ही लोगो का ये कहना है कि कई लोक परिवहन बसों के तो फिटनेश व बीमे राम भरोसे ही है इनकी त्वरित जांच होनी चाइये। इसी के साथ बस स्टैंड स्थित रोडवेज डिपो के कार्मिकों ने भी उक्त मामले में ज्ञापन सोपा है जिसमें उन्होंने लोक परिवहन बसों को बस स्टैंड के अंदर प्रवेश बंद करवाने की मांग की है। रोडवेज कर्मियों ने बताया कि उप शासन सचिव परिवहन विभाग द्वारा प्राईवेट / लोक परिवहन बसों का संचालन निगम बस स्टेण्ड से 2 से 5 कि.मी. दूरी से करने हेतु आदेश कमांक प.12 (26) परि/2019 पार्ट दिनांक 25.02.2021 को जारी कर रखे है। परन्तु उक्त आदेशो की पालना नहीं की जा रही है। अतः लोक परिवहन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टेण्ड देवली से हटवाने जाने के आदेश प्रदान करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में गौसेवकों के साथ सर्व समाज के दर्जनों लोग व स्थानीय रोडवेज डिपो के कार्मिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *