देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को देवली में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता की मौजूदगी में भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सेवा के लिए काम कर रही है। देवली – उनियारा विधानसभा में उप चुनाव होने है इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से ही एकजुटता के साथ लग जाये। प्रत्याशी कोई भी हो हमें पार्टी के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करके पिछले दो चुनाव की हार का हिसाब चुकता करना है। प्रभारी मंत्री ने सदस्यता अभियान को लेकर भी गंभीरता के साथ अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर भी जोर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि देवली – उनियारा का उप चुनाव सभी कार्यकर्ताओं के लिए अपनी प्रतिष्ठा का सवाल है हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है इस मानसिकता के साथ अभी से हम सबको चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
मेहता ने सदस्यता अभियान के तहत लक्ष्य बनाकर काम करें। इस दौरान जिला महामंत्री दीपक संगत, महेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष खेमराज मीणा, सत्यनारायण माहेश्वरी, जिला प्रवक्ता रामअवतार धाभाई, देवली चेयरमेन नेमीचंद जैन,राकेश ओसवाल,नवल चतुर्वेदी,अंकित डाबर, उदय लाल गुर्जर, रामदयाल धाकड़, शिवजीलाल प्रतिहार, महावीर सिंह एडवोकेट,यज्ञेश दाधीच,सांवरिया बैरागी, आर.पी.धाकड़,छीतर डागर, राजवीर चौधरी, गौरव चारण, पार्षद पवन सिंघल, ललित तेजी, संतोष ग्वाला, महेंद्र जैन, इतपाल सिंह, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।