पुलिस की नाकामी पीड़ित को पड़ रही भारी,आठ माह बाद भी 1400 बोरी सरसो चोरी का खुलासा नही,सौंपा ज्ञापन।

Uncategorized

*आठ माह बाद भी 1400 बोरी सरसो चोरी का पता लगाने में पुलिस नाकाम…

* सात दिवस के भीतर कार्रवाई करवाने की मांग…

*कार्यवाही नही होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी….

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के निवारिया ग्राम में हुई आठ माह पूर्व 1400 बोरी सरसों की चोरी का अब तक पुलिस पता लगाने में नाकाम रही है। इसको लेकर देवली व्यापार महासंघ व पीड़ित संजय कुमार जैन ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व उपखंड अधिकारी देवली के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि संजय कुमार जैन पुत्र महेंद्र जैन प्रोपराइटर मैसर्स पाटनी ट्रेडिंग कंपनी निवारिया में अपना व्यवसाय करता है जिसने ग्राम निवारिया में गोदाम अशोक कुमार शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा से किराए पर ले रखा था जहां प्रार्थी अपना माल रखता था इस गोदाम में मार्च 2023 में प्रार्थी ने 1400 बोरी सरसों की रखी थी जहां इसी गोदाम के पास अशोक कुमार शर्मा का आवासीय मकान भी स्थित है जिसमें वह एवं उसका परिवार निवास करता है उक्त सरसों बोरी की आवश्यकता होने पर प्रार्थी गोदाम पर गया तो उसे वहां पर एक भी सरसों की बोरी नहीं मिली गोदाम भी साफ सुथरा पाया इसके लिए प्रार्थी ने मकान मालिक अशोक कुमार शर्मा को पूछा तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

प्रार्थी ने आसपास इस संबंध में जानकारी की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली इसके पश्चात प्रार्थी ने 5.2.2024 को पुलिस थाना दूनी में एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकामयाब रही है जिसके कारण प्रार्थी का परिवार आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। प्रार्थी ने पूर्व में उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त प्रकरण में सात दिवस में कार्रवाई करवाने की मांग की गई है अन्यथा मजबूरी में प्रार्थी को आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *