देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के नव प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर की कार्यशाला अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, सी. बी. ई. ओ. देवली में आयोजित हुई। स्थानीय संघ के सह सचिव अनिल गौतम ने बताया कि इस अवसर पर सहा. जिला कमिश्नर एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संगठन से बालक बालिकाओं में अनुशासन, सेवा भावना, कौशल विकास एवं देशभक्ति का जज्बा पैदा होता हैं । सहा. कमिश्नर प्रधान लाल मीणा ने स्काउट गाइड कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए नन्हे नन्हे कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर की गतिविधि में सक्रियता पर जोर दिया। सह. सचिव गौतम ने नेशनल ग्रीन कोर, इको क्लब के महत्व तथा आयोजित गतिविधि के बारे में विस्तार से बताया। कोषाध्यक्ष खेमराज मीणा ने स्काउट गाइड की योग्यता वृद्धि, गणवेश, ट्रूप, कंपनी गठन, यूनिफॉर्म की जानकारी दी । सी. ओ. स्काउट गिरिराज गर्ग बताया कि 5 से 10 वर्ष के कब बुलबुल, 10 से 18 स्काउट गाइड तथा 15 से 25 आयु के रोवर रेंजर होते हैं। ट्रेनिंग काउंसलर हनुमान माली, परमेश्वर खाती, मियाराम मीणा, हिम्मत सिंह ने अपनी गतिविधियों की जानकारी की।