तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का हुआ समापन।

Uncategorized

अतिथियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से राज्य स्तर पर जाने वाले 18 छात्र छात्राओं सहित 54 को किया पुरुष्कृत…..

 

देवली:-उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन बुधवार को हुआ। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया देवी बलाई एवं शिव शिक्षा समिति के निदेशक डॉ.शिवजी लाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मेला प्रभारी अतुल भारद्वाज एवं त्रिलोक चंद कलाल ने बताया कि विज्ञान मेले में प्रादर्श मॉडल भोजन-आहार सीनियर वर्ग में छात्रा सलोनी सोलंकी मोलाईपुरा (टोंक),जूनियर वर्ग में फिजा अलीगढ़ (उनियारा),परिवहन संचार सीनियर में अंतिमा कंवर दरबार स्कूल(टोंक),जूनियर वर्ग अमन गुर्जर जिवली (निवाई), प्राकृतिक खेती में सीनियर में प्रतिज्ञा हाड़ा पीएम श्री दूनी (देवली), जूनियर वर्ग में खुशी गुर्जर राजकोट (देवली),आपदा प्रबंधन सीनियर में जवाली (पीपलू),जूनियर में दिलीप बैरवा जिवली (निवाई),गणितीय संरूपण में मोलईपुरा (टोंक),जूनियर वर्ग में अंकिता रेगर चांदसिंहपुरा (देवली),कचरा प्रबंधन सीनियर में सुमन मीना टोंकरावास(देवली),जूनियर में प्रदीप कुमावत भरथला (निवाई), संसाधन प्रबंधन सीनियर में छात्र भंवर लाल बैरवा भरथला (निवाई),जूनियर में कन्हैया नागर विवेकानंद मॉडल स्कूल देवली,दिव्यांग यूज सीनियर में अलीशा पीएम श्री उनियारा, जूनियर में ललित मोहन मीणा जीवली (निवाई) के छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जगह बनाई।

मेले में मंगलवार को सतत भविष्य और स्वास्थ्य के लिए मोटा अनाज विषय पर आयोजित विज्ञान सेमिनार में पीएम श्री दूनी की छात्रा कोमल मीना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जगह बनाई तथा द्वितीय स्थान पर दरबार टोंक की छात्रा जैनब व तृतीय स्थान पर घाड़ की छात्रा रौनक रही। इसी प्रकार बुधवार को आयोजित साइंस क्विज में नीरज देवतवाल घाड़ (देवली) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जगह बनाई। पीएम श्री संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि निर्धारित थीम पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को अतिथियों द्वारा पुरुष्कार स्वरूप 500 रुपए,द्वितीय स्थान को 400 रुपए और तृतीय स्थान 300 रुपए की राशि के साथ प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मनीषा जैन के अनुसार कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

प्राध्यापक लादू लाल मीना के अनुसार इस अवसर पर शिव शिक्षा समिति के निदेशक डॉ.शिवजी चौधरी,सुनील मंगल एक्सईएन टोंक,ताहिर अहमद सहायक कृषि अधिकारी टोंक,एसीबीईओ प्रधान लाल मीणा,निपुण सक्सेना प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल टोडा,भामाशाह मूलचंद कोली, सत्यनारायण तिवाड़ी सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिनिधि एवं प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *