देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जिले से 24 छात्रों का दल अंतर जिला शैक्षिक भ्रमण कर लौट आया।
दल प्रभारी एवं स्काउट सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया व स्काउट सी ओ गिरिराज गर्ग के मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण को 3 नवंबर को स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष नवल मंगल एवं प्रभारी कमिश्नर चंद्र प्रकाश माहेश्वरी ने हरि झंडी दिखाकर रवान किया था। इस दौरान प्रतिभावान छात्रों ने बोयडा गणेश जी से यात्रा प्रारंभ कर शाहपुरा, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़,उदयपुर,राजसमंद,अजमेर जिलों के प्राकृतिक,एतिहासिक,सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर ज्ञानार्जन किया।
इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव कर मेवाड सहित विभिन्न क्षेत्रों के इतिहास की रोचकता के साथ जानकारी प्राप्त की। यह भ्रमण स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत , रा उ मा वि टोरडी से परमेश्वर जांगिड़ , उ मा वि चांदसेन से मनोज जैन ,राकेश जैन न्यावगांव जाटान,महात्मा गांधी देवली गांव से संगीता सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।