देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। दीपावली पर्व को लेकर सीएलजी की बैठक पुलिस थाना देवली में सोमवार शाम को हुई। बैठक में डीएसपी रामसिंह जाट ने कहा कि एक दूसरे पर पटाखे फेंकने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन एक दूसरे पर पटाखे फेंकने की परंपरा गलत है।
वहीं थानाधिकारी राजकुमार नायक ने कहा कि “आमजन के सहयोग के बिना पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती।” उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार,प्रभावी गश्त करने और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में व्यापार महासंघ सदस्यों व सीएलजी सदस्यों ने पुलिस से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ताकि दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।