देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में आज से रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षक शिविर का प्रारंभ किया गया। यह शिविर ट्रेड मास्टर ट्रेनर गायत्री चौधरी के निर्देशन में प्रारंभ हुआ जिसके अंदर कक्षा 11 की छात्राओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा इस ट्रेनिंग में छात्राओ को आपात स्थिति में कैसे आत्मरक्षा की जाए इससे संबंधित सभी दांव-पेंच सीखने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा, व्याख्याता प्रवीण जांगिड़ ,मास्टर ट्रेनर गायत्री चौधरी, अध्यापक राकेश तिवारी , शिवजी लाल जाट सहित स्टाफ मौजूद रहा।
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन…..
आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी -छात्राओं ने रंगोली बनाने में आवश्यक सहयोग किया और बढ़-चढ़कर भाग लिया रंगोली बनाकर के मतदाता शपथ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशीला देवी मीणा, उप प्राचार्य अर्पणा शर्मा, स्वीप प्रभारी रिंकू पंचोली, शाहिद शेख ,संजय गौतम, राजेश जैन, पंकज पाराशर एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।