देवली:- “एक पौधा देश के नाम” योजना के तहत स्टार महाविद्यालय रामथला चौराहा, देवली में वृक्षारोपण किया गया व इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई।
महाविद्यालय परिवार स्टॉफ व सभी छात्र छात्राओं से एक-एक पौधा लगाकर उन्हे उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई महाविद्यालय के साथ अपने घर के आस पास पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया गया। वही पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अभियान “एक पौधा देश के नाम” चलाया जाएगा। पौधे रोपण और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर गजाला मेम, हेमराज मीणा, नोरत जाट महबूब अली, मुस्ताक व करण सिंह भी उपस्थित रहे।
ज्योतिपुरा विद्यालय में किया पौधरोपण,उत्सव सा मनाया “हरियालों राजस्थान”
हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिपुरा में बुधवार को पौधरोपण महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें शिक्षक व विद्यार्थियों सहित आगंतुक अतिथि व अभिभावकों ने पौधरोपण किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार देवतवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे चांदसिंहपुरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि गुलाब चंद गुर्जर व मनरेगा सचिव रतन लाल नागर ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर महोत्सव की शुरुआत की।
वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि विद्यालय परिसर व आस पास सुरक्षित स्थान पर नीम,करंज,जामुन,अर्जुन, कचनार,चंपा,सीताफल, एलिस्टोनिया जैसे लगभग 240 फल ,फूल व छायादार पौधे लगाए गए ,सभी विद्यार्थियों को अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कम से कम एक पौधा गोद लेने का आह्वान किया गया। विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने भी पौधरोपण किया
वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल ने शिक्षार्थियों को पौधरोपण व आजीवन पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधरोपण के साथ ही उनकी जिओ टैगिंग का काम भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक विनोद सुवालका, किशन लाल मीणा, मनीषा मीना, रामप्रकाश खटीक,प्रधान लाल, त्रिलोक चंद, शालिनी रघुवंशी भी उपस्थित रहे।