देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को पटेल नगर स्थित गोयल हीरो देवली में पलाक्षी प्री स्कूल के नंन्हे मुन्ने बच्चो ने हीरो सेल्स और सर्विस एरिया का दौरा किया। यहाँ बच्चो के साथ उनके स्कूल के निदेशक रोहित जैन, सोनम जैन और स्कूल स्टाफ सोनिया जैन मौजूद रही।
इस मौके पर उनके द्वारा एक प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं बच्चो व स्कूल स्टाफ का गोयल हीरो देवली के जनरल मैनेजर दिनेश गोयल द्वारा अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार पेट्रोल डीजल फिलिंग स्टेशन, स्टोरेज टैंक, फायर सेफ्टी प्वाइंट्स, इलेक्ट्रिक रूम, व्हीकल एंट्री और एग्जिट के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालक सौरभ और पुनीत जिंदल ने बच्चों को जूस के पैकेट दिए। वही स्कूल की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए।