* युवा महोत्सव में लोक नृत्य, लोक गीतों संग जमकर बरसा सांस्कृतिक रंग।
* विजेता देंगे जिला स्तर पर अपनी प्रस्तुति….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग के तत्वावधान में राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शक्तावत , समाजसेवी, उद्योगपति नवल मंगल , बीजेपी देहात ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट सांवरिया बैरागी के मुख्य आतिथ्य व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा पाराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एसीबीईओ द्वितीय प्रधान लाल मीना ने बताया कि इस अवसर पर उद्योगपति मंगल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लुप्त होती कलाओं के लिए एक बेहतरीन मंच मिल पाता है
हमें हमारी संस्कृति की इन कलाओं में रुचि रखकर इन्हें बढ़ावा देना चाहिए तहसीलदार शक्तावत ने कहा कि युवाओं के लिए युवा महोत्सव एक बेहतरीन मंच है और यह सरकार की बेहतरीन पहल का हिस्सा है , शिक्षाधिकारी पाराशर ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऐसे आयोजनों से जुड़कर अपनी कलाओं को निखारने पर बल दिया , कार्यक्रम को एसीबीईओ प्रथम राम राय मीणा ने भी संबोधित करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया, इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
स्काउट स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें विज्ञान मेला , एकल लोकगीत , सामूहिक लोकगीत ,सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य , चित्रकारी, आर्ट एंड क्राफ्ट, कहानी लेखन , आशुभाषण, मांडना जैसी कई लोक संस्कृति की प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी , पार्षद संजय सिंहल, समाजसेवी संजय जैन ,बद्री लाल चौधरी , सीबीईओ संदर्भ व्यक्ति शम्भू दयाल वर्मा भी उपस्थित रहे , सहसचिव अनिल गौतम ने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को ₹250 नगद इनाम भी दिया गया ,ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी , रमेश चंद मीणा, राजीव शर्मा, कृष्ण गोपाल माली ,रामप्रसाद मीणा, राजेश कुमार खींची, अर्पणा शर्मा , सहित रिंकू पंचोली, भँवर लाल वैष्णव, संतोष कुमार बारेठ, नीरज शर्मा, सुधीर चौधरी,खेमराज मीना, मुकेश प्रजापत , अरुण पारीक,अर्चना चौधरी रहे। मंच संचालन गिरिराज जोशी व मनीषा जैन ने किया।