देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली शहर के नेहरू मार्केट स्थित गोदाम का ताला तोड़कर घी के पीपे चुराने के आरोपी को देवली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर चुराए गए पीपे भी बरामद कर लिए। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि व्यापारी अरविंद मंगल ने अज्ञात चोर के खिलाफ नेहरू मार्केट स्थित गोदाम का ताला तोड़कर सरस घी के पीपे चुराने का मामला दर्ज कराया था।
उक्त मामले में पुलिस ने देवली की जनता कॉलोनी निवासी मुकेश उर्फ कालू पुत्र सोहनलाल तेली को संदिग्ध मानकर डिटेन कर पूछताछ शुरू की, तब आरोपित मुकेश ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर घी के पीपे भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी रोडवेज बस स्टैंड के निकास द्वार के बाहर चुंगी नाके के पास आलू प्याज का ठेला लगाता है तथा आरोपी स्मेक पीने का आदी है, जिसके लिए रुपए की जुगाड़ करने के लिए वह मौका पाकर सामान उठा लेता है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की धरपकड़ की। पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। आरोपी मुकेश को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, पुलिसकर्मी सीताराम, हुकुमनाथ व शांतिलाल का सहयोग रहा। इनमें विशेष सहयोग पुलिसकर्मी शांतिलाल का मिला।