देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तिथि के अनुसार कल मनाया जाएगा आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस। समाज के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में सभी धर्मानुरागी बन्धु प्रातःकाल श्री जी की प्रतिमा का जलाभिषेक व शांतिधारा कर 8.30 बजे से विधानाचार्य के मार्गदर्शन से बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर संगीतमय विघ्नहरण विद्यासागर विधान कर भावपूर्ण विनयांजलि देंगे । ततपश्चात सांयकाल 6.30 बजे श्री जी की महाआरती होगी । उसके उपरांत महिला मंडल द्वारा विद्यासागर महाराज की जीवनी से सम्वन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
