देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज रा ऊ मा वि देवडावास में 31छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्य वाहक संस्था प्रधान रघुनंदन पंचोली ने बताया कि मालपुरा में विगत दिनों जिला स्तरीय जंबूरी रेली में भाग लेने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया समारोह मे तृतीय सोपान करने वालों राज्य पुरस्कार से सम्मानित 7छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया। साथ ही इस प्रतियोगिता में बच्चो के उत्साह वर्धन व शाला का नाम रोशन करने मे विशेष सहयोग करने वाली शारीरिक शिक्षिका झीलमवती का भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुवालाल रेगर व्याख्याता ज्योति वर्मा व्याख्याता प्रदीप कुमार बिडला व्याख्याता रामदयाल बैरवा व अ दौलत सिंह चौहान अध्यापक प्रभात चोधरी अन्नू नागरवाल देवनारायण गूजर कमलेश कुमार छीतर लाल सैनी ममता मूनदडा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।