देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपतहसील क्षेत्र के बीजवाड़ ग्राम में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विशाल हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी का आयोजन हुआ जिसमे निर्मोही अखाड़ा अयोध्या से संत राधे बाबा निर्मोही और द्वारका दास जी ने धर्म का महत्व बताया । बालाजी समिति के बंटी भाटी ने बताया कि ग्राम में पिछले पच्चीस वर्षों से लगातार माघ माह में बालाजी के मन्दिर में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है और पाठ की पूर्णिमा को पूर्णाहुति होने पर हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी का आयोजन किया जा रहा हैं ।
इस वर्ष भी माघ माह से शुरू हुए रामायण पाठ की पूर्णाहुति पर गुरुवार को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया और शुक्रवार को प्रातः ग्यारह बजे से विभिन ग्रामों से आई रामधुनी मंडलों ने पूरे ग्राम की नगर परक्रिमा कर पूरे गांव के माहौल को राममय बना दिया। रामधुनी मण्डलो के नगर प्रक्रिमा के बाद बालाजी के मंदिर में पहुँचने पर धर्म सभा का आयोजन हुवा जिसमे निर्मोही अखाड़ा के संत राधे बाबा ने बताया की जहाँ भी धर्म का माहौल होता है वहाँ सुख शांति और समृद्धि रहती हैं और अगर सनातन धर्म को बचाना है तो मंदिरों में जाना नहीं भूलना और प्रतिदिन भगवान के मंदिर जाना चाहिए जिससे सनातन संस्कृति भी बचेगी और आप लोगो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी और आपके जीवन में चमत्कार होगा, इस अवसर पर राधे बाबा ने कहा की ये धर्म का प्रभाव ही है की आज पड़ा लिखा बुद्धिजीव वर्ग भी धर्म से जुड़ रहा है । रामधुनी में चार दर्जन से अधिक रामधुनी मंडलों ने हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी में भाग लिया।