राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,154 प्रकरणों का निस्तारण।

News Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का आयोजन अभिलाषा जेफ अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली की अध्यक्षता में किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच देवली के समक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली से 85 प्रकरण रखे जिनमें 60 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए। इसी प्रकार अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली से 44 प्रकरण रखे गये जिनमें से 24 प्रकरणों के निस्तारण हुए। इसी प्रकार ग्राम न्यायालय देवली से 26 प्रकरण रखे गये जिनमें से 15 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दूनी से 30 प्रकरण रखे गये जिनमें से 21 प्रकरण निस्तारित किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति देवली में कुल 1028 प्रिलिटिगेशन प्रकरण रखे गये जिनमें से 34 प्रकरण का निस्तारण किया जाकर 6205268 रूपये की रिकवारी हेतु समझौता हुआ।

इस प्रकार लोक अदालत बैंच द्वारा कुल 154 प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया गया। लोक अदालत बैंच में सदस्य वीरेन्द्र सिह शेखावत तहसीलदार देवली एवं  राजेन्द्र जैतरवाल अधिवक्ता नियुक्त रहें तथा लोक अदालत के दौरान पुष्पेन्द्र अग्रवाल रीडर, भजन लाल मीणा रीडर, महेश लक्षकार रीडर एवं बृजमोहन शर्मा क० सहायक, एवं बैंक के शाखा प्रबन्धक व प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *