देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल देवली ने देवली निवासी डॉ राघव जिंदल पुत्र डॉ महेश जिंदल का एम सी एच न्यूरोसर्जरी में राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय प्रथम स्थान ओर गोल्ड प्राप्त करने पर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया ओर मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को बधाई दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर ने सभी भाजपा मंडल की तरफ से डॉ राघव जिंदल, पिता डॉ महेश जिंदल माता डॉ कल्पना जिंदल सहित पूरे परिवार को बधाई दी। डॉ राघव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि ये उपलब्धि मेरे माता पिता और परिवार की प्रेरणा से मिली है मैं देवली शहर की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन मंगल, उमाशंकर खूंटेटा, नवल किशोर चतुर्वेदी, अनिल जांगिड़, नवीन ग्वाला,भंवर लाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रवि बलसोरा, नवनीत धाकड़, मुकेश मीणा, अंकित बड़जात्या, देवराज गुर्जर , सहित जिंदल परिवार के डॉ राहुल जिंदल, संजय जिंदल उपस्थित थे।