देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में महाविद्यालय से सिरोही गांव तक जल संरक्षण चेतना रैली निकाली गई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. आर सी सावल के नेतृत्व में रैली निकाली गई ।
महाविद्यालय के एसोसिएट डीन अंकित चौकड़ीवाल ने हरि झंडी दिखा कर रैली को आगे बढ़ाया। उनके साथ रैली का संचालन डॉ बी एस मीणा, चेतना सिंधल ओर शिव राम धाकड़ ने किया। छात्र छात्राओं ने जल ही जीवन है । जल है तो कल नारों के साथ रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि जल संरक्षण शब्द का प्रयोग उन सभी गतिविधियों, प्रथाओं और तकनीकों के लिए किया जाता है जिनका उद्देश्य मीठे पानी का सचेत और स्थायी उपयोग करना है।हमारे ग्रह पर उपलब्ध जल संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षण के साथ-साथ नदियों, झीलों, जलभृतों , भूजल और आर्द्रभूमि जैसे मीठे पानी के स्रोतों की सुरक्षा और संरक्षण भी आवश्यक है। जल संरक्षण का मुख्य लक्ष्य प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करना और मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दीर्घावधि में इस महत्वपूर्ण संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह संदेश के साथ रैली सम्पूर्ण हुई।