देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार एसीबीईओ प्रथम रामराय मीणा ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संथली में एमडीएम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जाँच की। विद्यालय में भोजन मैन्यु के अनुसार दाल- रोटी बनाई गई। खाद्यान्न का रख रखाव भी सुरक्षित पाया गया। पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के अंतर्गत दूध का उपयोग भी प्रतिदिन किया जा रहा है। MDM रिकार्ड का संधारण भी व्यवस्थित पाया गया। सभी व्यवस्थाऐं संतोषप्रद मिलीं। अंत में शिक्षा अधिकारी ने भोजन के समय प्रतिदिन दरी पट्टी का प्रयोग करने तथा भोजन से पहले प्रतिदिन साबुन से हाथ धुलवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इसके बाद एसीबीईओं ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी ग्राम प्रथम का निरीक्षण किया। विद्यालय के रिकार्ड की जाँच कर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को भी जाँचा गया। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर संतोषप्रद मिला। विद्यालय स्टाफ की मीटिंग आयोजित कर उन्हें प्रतिदिन गृहकार्य देने तथा साप्ताहिक टेस्ट लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की।