निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली एवं कालेड़ा कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन (धर्मार्थ ट्रस्ट) कालेड़ा के संयुक्त तत्वावधान मे निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर शनिवार प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक राजस्थान पेंशनर भवन (तहसील परिसर) देवली मे शिविर लगाया गया। समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि शिविर में कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन कृष्ण गोपाल के अनुभवी वेद्य अशोक कुमार शर्मा ने 65 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया और निशुल्क दवाइयां वितरण की गई।

देशी दवाईयां वितरण में उपवेध्य सुरेश चन्द्र लोहार एंव परिचारक सत्यनारायण भील ने दवाईयां वितरण में सहायता की। इस शिविर में श्वास, खांसी, मौसमी या पुराना नजला, , जुकाम, चर्म रोग, शिरथूल,, मुखपाक, मस्सा, अजिर्ण उदर रोग,अतिसार, सन्धिवात, शोध,चर्मरोग, पांडू, पुरुष ग्रन्थिविकार ,मधुमेह, स्त्रियों के स्वेत प्रदर, पथरी, आदि के रोगियों की जांच कर आयुर्वेद ओषधि निशुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर में प्रबन्धक घीसालाल टैलर, सत्यनारायण गोयल,शिविर संयोजक कन्हैयालाल लुनिवाल, राजैन्द्र शर्मा, प्रहलाद शर्मा,बाबू लाल जैन ,सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, भंवरलाल नायक, सुरेन्द्र सिंह नरुका, रमेशचंद्र त्रिपाठी ,श्याम लाल पारीक,,महेश दाधीच,राजैन्द्र शर्मा सावर वाले आदि ने सेवाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *