देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। हनुमान नगर क्षेत्र के कुंचलवाड़ा रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के संस्कृत आयाम के सप्त दिवसीय आवासीय संस्कृत व्यवहार शिविर के चतुर्थ दिवस में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत सह प्रचारक मुरलीधर भाई साहब ने कहा कि संस्कृत भाषा से ही विश्व का पुनरुत्थान होगा।
शिविर से जुड़े दिनेश गौतम ने बताया कि प्रचारक मुरलीधर भाईसाहब ने सनातन संस्कृति का विश्व में बढ़ता प्रभाव विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार इंग्लैंड आदि पाश्चात्य देशों में प्राथमिक शिक्षा में अनिवार्य विषय संस्कृत, कंप्यूटर की सर्वमान्य भाषा संस्कृत, विदेश में दाह संस्कार का चलन, शुभ कार्य में हवन, भारतीय ज्ञान विज्ञान का अनुकरण, सर्वे भवंतु सुखिन:, हिंन्दव: सोदरा सर्वे:, कृण्वन्तो विश्वमार्यम आदि का अनुसरण कर रहे हैं।
इन्हीं कार्यों से अपनी सनातन संस्कृति का विश्व में प्रभाव प्रमाणित किया है। शिविर संयोजक गोविंद शर्मा ने बताया कि आवासीय संस्कृत मय वातावरण से बच्चे शीघ्र संस्कृत बोलना सीख रहे हैं। 75 शिवरार्थियों के साथ 20 शिक्षक प्रबंधन भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जिनमें वर्ग अधिकारी अंतिम जैन, मुख्य शिक्षक संदीप नन्दवाना, अभिषेक शर्मा, शिक्षक ताराशंकर पालीवाल, दीपक गौतम, महेंद्र शर्मा, पीयूष दुबे, मनीष मीणा, हेमराज, राजेंद्र गोयल आदि कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा से संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं।