राजस्व ग्राम धाकड़ियावास देवली को ग्राम पंचायत चान्दली में जोड़ने की मांग।

Featured News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को राजस्व ग्राम धाकड़ियावास देवली को ग्राम पंचायत चान्दली में जोड़ने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी देवली के नाम देवली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत पुर्नगठन के समय ग्राम धाकड़ियावास को ग्राम पंचायत सिरोही में रखने का प्रस्ताव लिया गया था लेकिन सभी सुविधाओं को देखते हुए ग्राम धाकड़ियावास को ग्राम पचांयत चान्दली में सम्मिलित करने के लिए हम सभी ग्रामवासियों ने आपत्ति दर्ज करा रखी हैं।

परन्तु ग्राम सेन्दियावास के ग्रामवासी बिना हमारी अनुमति के हमारे ग्राम धाकड़ियावास को ग्राम सेन्दियावास में सम्मिलित करने का प्रार्थना पत्र में हम ग्रामवासियों के फर्जी हस्ताक्षर करके उपखण्ड अधिकारी देवली को देकर गए हैं। जिसका हम समस्त ग्रामवासी पूर्ण विरोध करते हैं जिन्होंने हम ग्रामवासीयों के फर्जी हस्ताक्षर करके हमारी गैर मोजूदगी में प्रार्थना पत्र दिया हैं उनके खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही की जाये। तथा ग्राम धाकड़ियावास ग्राम पंचायत चान्दली के नजदीक पड़ता हैं तथा कुछ भी कार्य होता हैं तो ग्राम पंचायत चान्दली ही जाना पड़ता हैं। तथा सरकार की आवश्यक जन सुविधाएं यथा शिक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, पशु चिकित्सा, पोस्ट ऑफिस का लाभ भी ग्राम पंचायत चान्दली मुख्यालय से ही मिल रहा हैं।

ग्राम के अधिकांश छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा हेतु ग्राम पंचायत चान्दली मुख्यालय पर अध्यनरत हैं। ज्ञापन में सेन्दियावास के ग्रामवासीयों द्वारा हम ग्रामवासीयों के फर्जी हस्ताक्षर करके प्रार्थना पत्र दिये जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही करने व ग्राम धाकड़ियावास को ग्राम पंचायत चान्दली में जोड़ने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *