देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा चुनाव के बाद पहला बजट पेश किया है। 20 साल बाद यह पहला मौका आया है जब मुख्यमंत्री के अलावा पूर्णकालिक वित्त मंत्री ने बजट पेश किया।
इस बजट मे भाजपा नेता विजय बैंसला द्वारा बताए गए बीसलपुर डूब क्षेत्र के सड़क मार्गो की दुर्दशा के मुद्दे पर भी वित्त मंत्री द्वारा गौर किया गया जहां बैंसला की अनुसंसा पर बीसलपुर डूब क्षेत्र की (51 पुनर्वास कालोनियां) समेत कई सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को बजट में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व विजय बैंसला ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से सचिवालय में मुलाकात कर देवली_उनियारा विधानसभा के डूब क्षेत्र की सडकों की खराब हालत से अवगत कराया था।
जिसको वित्त मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए उक्त सड़क कार्यो को बजट में शामिल किया है। ज्ञात रहे कि बैंसला देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर लामबंद है । वो अपनी चिर परिचित शैली से समस्याओं का हल निकालने में माहिर है।