देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गौतम जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर साधारण सभा की बैठक का आयोजन कल किया जाएगा। गौतम हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम जयंती को लेकर ब्राह्मण समाज में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
इस बार जयंती को बहुत ही भव्य तरीके से मनाने को लेकर बैठक का आयोजन मंगलवार को बस स्टैंड स्थित महर्षि गौतम मंदिर में शाम 7:30 बजे किया जाएगा। अध्यक्ष ने मीटिंग में समाज बंधुओ से अधिकाधिक संख्या में पधार कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय की इस बार गौतम जयंती आगामी 9 अप्रैल को मनाई जाएगी।