देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।नशामुक्ति अभियान के संचालक सांवत गढ़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने नासिरदा जिला टोंक में युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से विवेक खत्म होता है बच्चे अपराध कि ओर अग्रसर होते ह दुर्घटना होने से परिवार नष्ट हो जाते ह इसलिए नशा नहीं करते हुए नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करे क्षेत्र में स्मैक के बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताते हुए इस नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई साथ ही प्रत्येक को कम से कम 10 पेड़ लगाकर उनकी बच्चे कि तरह देखभाल करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान हरिप्रसाद मीणा, ओमप्रकाश धाकड़, शिवराज धाकड़,महावीर धाकड़, बिरधिचंड मेवाड़ा, विश्वास, उदय सिंह,राजकुमार माहेश्वरी ,पंकज जैन, मुश्ताक सहित उपस्थित लोगो को नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प दिलाई