देवली:- (बृजेश भारद्वाज) मंगलवार को सिंधी समाज देवली द्वारा धूमधाम से मनाया गया, असु चण्ड जानकारी देते हुए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष विनोद धर्मानी ने बताया कि असु चण्ड के मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत देवली के तत्वाधान में इस वर्ष पहली बार समाज द्वारा मंगलवार को साय 4:00 से 7:00 तक झूलेलाल के गीत एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी , असु चण्ड उत्सव के इस मौके पर आराध्य भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना , पल्लो, सामूहिक रुप से कीर्तन पूज्य सिंधी पंचायत की महिलाओं द्वारा स्थानीय गुरुद्वारे में किया गया।
तत्पश्चात भगवान झूलेलाल की आरती की गयी, पल्लो, प्रोग्राम एवं लंगर भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें सिंधी ,पंजाबी, सिख, एवं बिलोची समाज के रतन , हरीश, सुनील माधवानी, परमजीत सिंह, गोविंद सिंह, हरिदास, मोहन, परितोष खत्री, दौलत , ठाकुरदास,गौरव, जयराम, भेरूलाल, योगेश मखीजा ,राजेश थारवानी सहित समाज के कई लोगों ने अपनी सेवाएं दी।