देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। उपखण्ड सहित पूरे जिले में जश्ने ईद मिलादुन्नबी( बारह वफ़ात) पैगम्बर ऐ आलमे कायनात हज़रत मुहम्मद साहब के योमे पैदाइश( जन्म दिन) व विलादत( निर्वाण दिवस) को मोमीन समाज द्वारा बड़े ही अकीदत एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, प्रताप कॉलोनी मदरसे व शाही ज़ामा मस्जिद मैं नमाजे फ़ज़्र के कुरआन ख़्वानी के बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आगाज़ किया गया मोहम्मद इदरीश ने बताया कि
शाही इमाम नज्मे इफ्तिखार साहब ने हरी झंडी दिखाकर के हज़रत पहलवान शाह बाबा की दरगाह के लिए जुलूसे मोहम्मदी को रुख्सत किया गया, प्रताप कोलोनी, एजेंसी एरिया से भी जूलुस ने शिरकत की, जुलूस की समाप्ति पर महफिल का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत हाफिज नज्में इफ्तिखार साहब ने क़ुरान की आयत पढ़ की शुरू की इस पर्व पर शहर ऐ मुफ़्ती मु. मुक़र्रम अंसारी साहब ने हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश (जन्मदिन) का वाक्या सुनाया , हाजी युनुस साहब ने मोहम्मद साहब शान में नाते शरीफ पढ़ी, मौलाना दिलकश साहब ने हजरत मोहम्मद साहब के आदर्शों को बता उन पर चलने की बात कही, हाफिज इरफान रजा साहब ने हजरत मोहम्मद स. व. के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हज़रत मुहम्मद स.व. रहमतुल आलमीन हैं करुणा के साग़र हैं, उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया, इससे पूर्व जुलूसे मोहम्मदी मैं सेकड़ो की तादात मैं इस्लामी लिबास पहनने मोमीन भाइयों ने जुलूस में शिरकत की, ओर नारा ऐ तकबीर का नारा बुलन्द किया, पैग़म्बर ऐ इस्लाम पर अन्य वक्ताओ ने भी रौशनी डाली और तबर्रूक बाटा गया मोंलाना जामा मस्जिद के हाफिज नज्में इफ्तिखार,, मौलाना दिलकश, हाफ़िज़ इरफ़ान रज़ा, हाफ़िज़ मुकीम रज़ा, हाजी मोहम्मद यूनुस साहब आदि ओलेमा उपस्थित थे इस मौके पर सिराजुद्दीन, शम्मी रंगरेज, मुर्तुजा अली , रियाज, अमन, गनी,जाकिर कुरेशी अकील कुरेशी, साहरुख अब्बासी नोजवान भी उपस्थित रहे।