देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कुचलवाड़ा कला ग्राम में रविवार को पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया । देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आई हुई देवकन्याएं साधना कुमारी जी, स्नेहलता जी , श्वेता जी जैन ने गायत्री परिवार जहाजपुर के सानिध्य में रविवार को केसर विला ग्राम कुंचलवाड़ा कलाँ में पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ का भव्य और दिव्य आयोजन किया ।
गायत्री परिवार जहाजपुर से राधेश्याम पंचोली,बालकिशन नागौरी, सत्यनारायण पंचोली, शिवचरण नौसाल्या ,दिनेश उपाध्याय, गायत्री देवी श्रोत्रिय यज्ञ में उपस्थित थे। यज्ञ में समस्त गायत्री परिवार कुचलवाड़ा के राधेश्याम उपाध्याय,दुर्गालाल शर्मा, रमेशचंद्र उपाध्याय, घनश्याम उपाध्याय , रामस्वरूप राणावत ,कार्यकर्ता, ग्राम वासी ने मानव मात्र के कल्याण के लिए गायत्री यज्ञ में आहुतियां दी।
गौरतलब है कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आई हुई देव कन्याओं का यूनिवर्सिटी के द्वारा एक माह का इंटर्नशिप के लिए इनको जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम करने भेजा जा रहा है और यहां से यूनिवर्सिटी में उसके पश्चात इनको मार्किंग दी जाती है
इनको अपने कोर्स के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यक्षेत्र में भी काम करने की रुचि पैदा करना और उनके व्यक्तित्व को निखारने का कार्य किया जाता है। यह आयोजन शांतिकुंज के द्वारा चलाया जा रहा है
इसी क्रम में यह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर और अपनी रूचि के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठों प्रज्ञापीठ द्वारा संचालित होते हैं ।