किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी- विधायक हरीश चंद्र मीणा

Featured

 

साहू समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न,187 प्रतिभाएं हुई सम्मानित।

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। रविवार को जिला स्तरीय साहू समाज प्रतिभा सम्मान समारोह होटल सिद्धार्थ जयपुर रोड देवली में आयोजित किया गया।प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में एवं स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवं नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे कुल 187 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा रहे वहीं अध्यक्षता शौकीन चंद्र राठौर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान तैलिक साहू महासभा द्वारा की गई

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर जेतवान प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं नेमीचंद जैन अध्यक्ष नगर पालिका देवली व पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, केकड़ी नगर पालिका चेयरमैन कमलेश साहू एवं रामराय मीणा रहे। समारोह में स्थानीय व जिले से पधारे प्रतिभावान छात्र छात्राओं व नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों का स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर विधायक द्वारा साहू समाज छात्रावास के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा करने के साथ ही कहा की किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। वहीं देवली साहू समाज के अध्यक्ष व नगरपालिका पार्षद दुर्गेश नंदन साहू ने विधायक मीणा से राज्यसभा में साहू समाज के लिए तेल घाणि बोर्ड बनाने की मांग उठाने का निवेदन किया।इस दौरान साहू समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *