देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में राज्य पुरुस्कार एवम जम्बूरी तैयारी को लेकर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन स्थानीय संघ कार्यालय एजेंसी देवली में किया गया जिसका उद्घाटन गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोती लाल ठागरिया ने व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया।
इस अवसर पर सीबीईओ ने कहा कि बालको के सर्वागीण विकास के लिये स्काउट बनना अति आवश्यक है।स्काउट अनुशासन ,देश प्रेम,वन्य प्राणियों पर दया, सिखाता है वही स्वयं को शारीरिक मानसिक रूप से तैयार करता है।आज की नव युवक पीढ़ी मोबाइल में बहुत व्यस्त हो गई है उससे दूर रहने के लिये ओर ओर प्रकृति से जुड़ाव के लिये स्काउट गाइड के नियम और प्रतिज्ञा को आत्मसात करना चाहिए ताकि जीवन सफल हो सके ।इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि इस तैयारी शिविर में देवली ब्लॉक के 22 गाइड 58 स्काउट ने भाग लिया ओर शिविर संचालक खेमराज मीणा, क्वाटर मास्टर मुकेश प्रजापत,जगदीस लाल गुजर टर्निंग काउंसलर बद्री लाल कहार, सयुक्त सचिव झिलमवती,गाइडर ज्योति सांसी,आशा मीना,स्काउटर नीरज शर्मा,दुर्गा लाल गुर्जर,अनिल गौतम, आदि ने शिविर में सेवाएं दी।
शिविर संचालक ने बताया कि नवम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य पुरुस्कार शिविर व जनवरी माह में आयोजित विश्व जम्बूरी को लेकर तैयारी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अपनी लोक बुक, यूनिफॉर्म,पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। शिविर के समापन पर शिविर संचालक ने शिविर में आये सभी अतिथियों का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया।