देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रार्थना सभा में जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में राज्य स्तर पर चयनित हुई कक्षा 10 की छात्रा कनिका शर्मा एवं कक्षा 10 के छात्र रौनक शर्मा का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया l
प्राध्यापक राम लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने दोनों छात्र छात्राओं का प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया l कनिका शर्मा ने विज्ञान मेले में सीवरेज जल को पीने योग्य बनाने हेतु वाटर प्यूरीफायर मॉडल निर्माण कर प्रस्तुत किया
एवं रोनक शर्मा ने स्वास्थ्य विज्ञान में फेफड़ों पर धूम्रपान का प्रभाव विषय पर मॉडल निर्माण कर प्रस्तुति दी थी जिनका राज्य स्तर पर चयन हुआ है l इनके साथ ही अग्रज उपाध्याय कक्षा 10 का क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान एवं हर्षा मेहरा कक्षा 8 का तृतीय स्थान रहा है l समारोह में उक्त छात्र छात्राओं के प्रेरक विज्ञान शिक्षक अतुल भारद्वाज एवं सोना मीणा का भी प्रशस्ति पत्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर महावीर बडगूजर, गिरधारी लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका,शांति देवी सेन, लादू लाल मीणा, सीमा शेर आदि उपस्थित रहे l