देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावट खोरी पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहर में सक्रिय हो चुके हैं।
आम दिनों के मुकाबले त्योहारी त्योहार पर मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों की डिमांड बढ़ जाती है इसको देखते हुए मिलावट खोर इस अवसर का फायदा उठाने से नहीं चूकते हैं।
खासकर इस दौरान घी,तेल व मिठाइयों में मिलावट का जहर अधिक घोला जाता है। जोकि कई घातक बीमारियों का कारण बनता है। शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त सुनिल शर्मा के निर्देशन में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत सोमवार को देवली में विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . देवप्राज मीणा की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने देवली में गोपाल स्वीट्स से सोनपपडी का नमूना लेकर करीब 3 क्विंटल सोनपपडी सीज की । यह सोनपापड़ी बिना बैच नं , बिना मैन्यूफैक्चर डेट व एक्सपायरी डेट नही होने के चलते सीज की गई । इसी तरह महावीर नमकीन भण्डार से भी सोनपपडी का नमूना लेकर करीब 2 क्विंटल सोनपपडी को मौके पर सीज की गयी।
साथ ही बस स्टैण्ड स्थित माहेश्वरी डेयरी से मावा का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया । कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . देवप्राज मीणा , खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर , प्रशिक्षु खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा , बाट माप अधिकारी प्रतीक सोनी , जिला सलाहकार तम्बाकू नियंत्रण रविकान्त शर्मा , सहायक कर्मचारी राजेन्द्र सैनी मौजूद थे।