ठीक से आंख भी नहीं खुली थी के यमराज का बुलावा आ गया। सड़क हादसे में माँ के साथ ही दुनिया से विदा हुआ नवजात।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। समीप के हिंडोली थाना क्षेत्र के देवाखेड़ा मोड़ के समीप देर रात हुए हादसे 4 जनों की मौत हो गई। इनमें दो घंटे पूर्व जन्में नवजात शिशु ने भी अपना जीवन गवाया है।
वहीं हादसे की सूचना से परिवार तथा गांव में कोहराम मच गया।हिंडोली थाना पुलिस के एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि शनिवार की देर रात हिंडोली थाना क्षेत्र के चांदादंड निवासी रेखा पत्नी हंसराज मीणा की डिलीवरी करवाने परिजन उमर लाए थे।
प्रसव से कुशल होने के बाद परिजन देर रात करीब 11 बजे के महिला व उसके नवजात शिशु को लेकर घर जा रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था। दुनिया देखने से पहले ही नवजात शिशु व उसकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल ये हादसा देवाखेड़ा के समीप एक ब्रेजा कार की टक्कर से हुआ। मृतक सभी वैन में सवार थे, जो की उम्र में प्रसव कराकर लौट रहे थे।
हिंडोली थाना पुलिस के अनुसार देवाखेड़ा के करीब सामने से आ रही ब्रेजा कार से मारुति वैन की टक्कर हो गई। हादसे में 24 वर्षीय व प्रसाविका रेखा मीणा, उसके नवजात शिशु, रेखा की सास नंदूदेवी मीणा व कार चालक पिंटू मीणा मारुति वैन में बुरी तरह फस गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने चारों लोगों को जैसे-तैसे कर मारुति वैन से बाहर निकाला ओर देवली राजकीय अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया।
देवली अस्पताल में लाते ही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर रेखा मीणा की गंभीर हालत होने के चलते अन्यत्र रेफर कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही रेखा मीणा की मौत हो गई। वही रेखा के पति को उपचार के लिए कोटा अस्पताल में भर्ती कराया है बताया गया कि वह फिलहाल खतरे से बाहर है। मौत की पुष्टि होने के बाद चारों लोगों के शवों को देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
वही हिंडोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इधर शनिवार सुबह हिंडोली थाना पुलिस देवली चिकित्सालय पहुंची तथा पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है यह कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे लेकिन उक्त घटना ने आसपास के लोगों को हिलाकर रख दिया।