कल बुधवार से कृषि मंडी में काम-काज होगा सुचारू,विधायक मीणा के आश्वासन के बाद व्यापारियों की नाराजगी हुई दूर।

Featured

व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन की मध्यस्थता
व विधायक मीणा के आश्वासन के बाद मंडी कार्य सुचारू होने पर बनी सहमति।

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव पर अभद्र व्यवहार व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंडी में अनिश्चितकालीन व्यापार बंद रखने का निर्णय किया था। व्यापारियों की शिकायत थी देवली कृषि उपज मंडी में माल रखने की व्यवस्था नहीं है ।

वहीं लेब टेस्ट के संबंध में परेशानी , व्यापारियों को मंडी सचिव द्वारा धमकी देना ओर एफआईआर दर्ज करवाने की बात तक सामने आई थी। साथ ही कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों ने कृषि मंडी सचिव पर व्यापारियों को आए दिन नोटिस देने , मंडी के कार्य को रुकवाकर किसानों से प्रताड़ित करवाने का आरोप लगाया

कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों ने मांग की थी जब तक कृषि उपज मंडी समिति के सचिव का व्यवहार व आचरण सही नहीं होता । तब तक मंडी में व्यापार नहीं किया जाएगा ।मंडी व्यापारियों ने व्यापार महासंघ के अध्यक्ष चांदमल जैन से कृषि उपज मंडी समिति को अनिश्चित बंद रखने की बात कही ।

इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक मंडी समिति के व्यापारियों ने अनिश्चित काल के लिए बंद रखने में अपना समर्थन दिया जिस पर अमल करते हुए सोमवार को मंडी बंद रही। आखिरकार उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आज शाम बैठक हुई जिसमें उक्त शिकायतों के समाधान को लेकर व्यापार महासंघ देवली के अध्यक्ष चांदमल जैन व आढ़तिया व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन के साथ अन्य व्यापारियों की मौजूदगी में एसडीएम भारत भूषण गोयल द्वारा विधायक हरीश चंद्र मीणा से दूरभाष पर संवाद किया

गया। जिसमें विधायक ने उक्त शिकायतों के समाधान का भरोसा दिलाया वहीं व्यापारियों की सहमति से कल मंडी पुनः पहले की तरह सुचारू रूप से संचालित होगी।इस दौरान उत्तम जैन, मनोज जैन,कमल जैन, पुरुषोत्तम, राम गोपाल धाकड़, राकेश जैन, जगदीश, सत्यनारायण माहेश्वरी,दीपक जैन, अशोक समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *