देवली से खाटूधाम अबकी बार ग्यारस से 1 दिन पहले 3 नवम्बर को उपलब्ध होगी बस सेवा।

धर्म

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। हर एकादशी की तरह इस बार भी  देवली से खाटू धाम जाने के लिए  श्याम प्रेमियों के लिए बस सेवा चालू है।


यह बस सेवा महीने की दूसरी ग्यारस पर रहती है।
इस बार ग्यारस 4 नवम्बर को है लेकिन शादी ब्याव   सावे के चलते बस बुकिंग नही होने के चलते   बस सेवा ग्यारस को नही जाकर उसके एक दिन पहले 3 नवम्बर  को काला हत्था के सामने से दोपहर 11:15 बजे खाटू धाम के लिए प्रस्थान  करेगी।अनिल गुप्ता ने बताया कि जो भी श्याम प्रेमी बस सेवा का लाभ उठाना चाहे वह कृपया कर अपना नाम लिखवाए और रसीद कटवाए ।


इसका सेवा शुल्क ₹600 रखा गया है ।
संपर्क सूत्र-
ओमप्रकाश दुबे
(अंकल जी)कुचलवाड़ा रोड
8949761141
प्रदीप सेन,पेट्रोल पंप के पीछे
9887383847
अनिल गुप्ता , श्री श्याम प्रोपर्टी
9214133855
पंकज जी सिंघल
7737224896
विजय सुवालका
9829396922
नोट
भोजन की व्यवस्था  सभी श्याम प्रेमियों के लिए रहेगी ।
एकादशी उपवास के भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
सभी श्याम प्रेमी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *