जेसीबी मशीन की चाबी छीनकर ले जाने के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"source_ids":{},"source_ids_track":{},"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

> प्रकरण दर्ज होने के 2 घंटे में जेसीबी मशीन बरामद….

देवलीः-(बृजेश भारद्वाज)।  दौलत राम गुर्जर, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना देवली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जेसीबी मशीन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मशीन को बरामद किया गया।

घटना विवरणः- दिनांक 11.06.2025 को प्रार्थी रामप्रसाद पुत्र बीरम खारोल निवासी ग्राम तिलाना, थाना नसीराबाद, जिला अजमेर द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसकी साझेदारी में पंजीकृत जेसीबी मशीन को देवली निवासी ठेकेदार पारस मीणा के कार्यस्थल पर दिनांक 18.04.2025 से 10.05.2025 तक लगाया गया था। मशीन पर दशरथ मीणा बतौर ऑपरेटर कार्य कर रहा था। कार्य समाप्ति के बाद फाइनेंस किश्त हेतु प्रार्थी द्वारा पारस मीणा से 55,000रु. की राशि मांगी गई, जो उसके मुनीम नन्दलाल शर्मा द्वारा 12.05.2025 को फोन पे के माध्यम से दी गई। 36,000रू. मजदूरी के रूप में काटकर शेष 19,000रु. एक माह में वापस चुकाने का आश्वासन दिया। नन्दलाल द्वारा एक खाली हस्ताक्षरित स्टाम्प भी प्रार्थी से लिया गया। दिनांक 10.06.2025 को प्रार्थी का ड्राइवर दशरथ जब देवली के पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवा रहा था, उसी समय आरोपी नंदलाल शर्मा पुत्र मोहनलाल, उम्र 32 वर्ष, जाति ब्राह्मण, निवासी तुरकड़ी, थाना बसोली, जिला बूंदी मौके पर आया और ड्राइवर से जेसीबी की चाबी छीनकर मशीन स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ की गई है। जेसीबी मशीन व आरोपी नंदलाल की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की जाकर सख्त निर्देश प्रदान कियें।

गठित टीम-

दौलत राम पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना देवली

2.  दिलीप सिंह सउनि

3.  इमरान हैडकानि 22

4.  दिनेश कानि 78

गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास व कार्यवाहीः गठित टीम द्वारा त्वरित एवं सुनियोजित

कार्यवाही करते हुए तकनीकी साधनों व पारंपरिक पुलिसिंग विधियों की सहायता से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए। प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर दिनांक 12.06.2025 को आरोपी नंदलाल शर्मा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई जेसीबी मशीन को बरामद किया गया।

गिरफ्तार मुल्जिमः- 1. नंदलाल पुत्र मोहन लाल जाति ब्राम्हण उम्र 32 साल निवासी तुरकडी थाना बसौली जिला बूंदी……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *