देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोरड़ा में बुधवार को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई । शिक्षक शिशुपाल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध कराए गए है ।
वहीं यूनिफार्म सिलाई के लिए प्रत्येक स्टूडेंट के खाते में 200 रुपये का भुगतान किया जाएगा । बजट घोषणा में कक्षा एक से आठ तक राजकीय विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म देने के घोषणा की थी । यूनिफॉर्म वितरण प्रधानाध्यापक शंकर लाल मीणा द्वारा किया गया ।
इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में निःशुल्क गणवेश वितरण योजना के तहत कक्षा एक से 8 तक के अध्ययनरत बालकों को यूनिफॉर्म वितरण की गई । शुरुआत में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक व समाजसेवी शिवपाल धाकड़ , रवि हरिवंश , पूर्व सरपंच सीताराम हरिवंश , एसडीएमसी प्रतिनिधि रामस्वरूप डागर , समाजसेवी लक्ष्मण सिंह हाडा , प्रधानाचार्य सांवतगढ़ हंसराज मीणा ने गणवेश वितरित की ।
विद्यालय प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश महेश्वरी ने राज्य सरकार की निःशुल्क गणवेश वितरण , पालनहार योजना , दूध वितरण , छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया ।