देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन देवली द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया।
अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि देवली में पहली बार महिलाओं के लिए इस तरह का समर कैंप आयोजित किया गया था जिसमें मेहंदी ,पार्लर, कुकिंग, सिलाई और योगा,जिम की क्लासेस दी गई थी और इस कैंप का उद्देश्य यही था कि इससे महिलाएं आगे अपना स्वरोजगार चालू कर सकें जो कि सार्थक भी हुआ ।
कैंप प्रभारी मोनिका सुराणा ,नीतू मंगल ,अलका अग्रवाल ,स्वेता अग्रवाल ,शिल्पा कंछल रहे जिन्होने 15 दिनों तक अपनी निस्वार्थ सेवाएं ओर मार्गदर्शन से इसे सफल बनाया। कैंप में सिलाई की कक्षाएं सीता साहू, पार्लर ओर मेहंदी चेतना खत्री ,डांस सोनिया कोर, योगा राममूर्ति जोशी कुकिंग सुरभि जैन,जिम राहुल मीणा ड्रीम जिम द्वारा ली गई ।
इन सभी ने बहुत ही सेवा और समर्पण भाव से पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी अपनी कक्षाएं ली। कल समापन समारोह पर सभी महिलाओं और बालिकाओं ने इस कैंप से पूर्णतया संतुष्ट होने और आगे भी इस तरह के कैंप आयोजित करने की बात कही।
इस समारोह के अवसर पर सभी को मनोरंजक गेम खिलाए गए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया सभी की मांग पर योगा क्लास को एक महीने के लिये कर दिया गया जो कि सभी के लिये निशुल्क होगी।इस कार्यक्रम में इंदु मंगल, उषा जिंदल, कौशल्या जिंदल, शकुंतला जिंदल ,मंजू तोतला, बरखा अग्रवाल उपस्थित रहे।