देवली :- (बृजेश भारद्वाज)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटा अगम गढ़ गुरुद्वारा से पुष्कर राज जाने वाली नगर कीर्तन यात्रा का देवली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत । श्री पुष्कर राज जाने वाली नगर कीर्तन यात्रा के देवली पहुंचने पर गुरुद्वारा सिंह सभा की नानक नाम लेवा संगत ने यात्रा में शामिल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का भव्य स्वागत किया गुरुद्वारा कमेटी के प्रवक्ता गोविंद सिंह सेठी ने बताया की शनिवार को 11:30 बजे नगर कीर्तन यात्रा बाबा लखा सिंह के नेतृत्व में स्थानीय गुरुद्वारे पहुंची जहां। इस दौरान जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष के साथ यात्रा मैं शामिल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज एवं पंच प्यारों का संगत द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी की ओर से यात्रा मैं शामिल सैकड़ों यात्रियों को अटूट लंगर प्रसादी ग्रहण करवाई गई । इस मौके पर नानक नाम लेवा संगत ने अपनी ओर से बढ़-चढ़कर सेवाएं दी इस दौरान यात्रा के मुख्य सेवक बाबा लक्खा सिंह ने स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह को सरोपा भेंट किया । इसके बाद नगर कीर्तन यात्रा श्री पुष्कर राज के लिए प्रस्थान कर गई।