मांग:- यूरिया की आस लगाए बैठे किसान मगर सीमा विवाद बना मुसीबत।

मांग

किसानों की नाराजगी से व्यापारी हुए चिंतित।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यूरिया खाद किसानों व प्रसाशन दोनो के लिए सरदर्द बनता जा रहा है।इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री व व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को ज्ञापन सोप किसानों को यूरिया सुलभता से उपलब्ध करवाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि देवली शहर में खाद की किल्लत होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार है जिनमें मुख्य रूप से कृषि अधिकारियो द्वारा पर्ची काटने से जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिलकर बेरोजगार एवं असामाजिक व्यक्ति जिनके कोई खेती नहीं है

उनके द्वारा रोजाना लाईन में खड़े होकर खाद की पर्ची ले जाकर ब्लैक करना है वहीं शहर में अब तक अनुमानित 40 हजार कट्टे आने के बावजूद भी खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान पहले तो पर्ची लेने के लिये लाईन में लगता है उसके बाद वह खाद लेने के लिए डीलर के यहां लाइन में लगता है फिर भी कई मर्तबा उसको खाद उपलब्ध नहीं हो पाता है।

वही खाद बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि हमको खाद बांटने की जिम्मेदारी दे दी जाए तो किसानों को भी सहूलियत मिल जाएगी।इधर प्रतिष्ठान पर कृषि विभाग का एक अधिकारी बैठा दिया जाए उनके सानिध्य में खाद का वितरण कराया जाए।वहीं ज्ञापन में ये भी बताया गया है कि देवली शहर से सभी सटी हुई कॉलोनियां जिनका व्यापार देवली शहर से होता है उनको भी खाद का वितरण देवली के दुकानदारों से कराया जाए

जैसे कुंचलवाडा , ज्योति कॉलोनी , मोरला नापा खेडा , टीकड, बासनी , हनुमाननगर ये सभी कृषक अपनी अपनी जिंस देवली शहर में बेचने आते है।गोरतलब है कि शहर से सटी कॉलोनियां जो कि सीमा विवाद के चलते भिन्न भिन्न जिलों के अंतर्गत आती है जिसके चलते नियमो का हवाला देते हुए उनको देवली में खाद उपलब्ध नही करवाया जाता

वही खाद नही मिलने से किसानों की नाराजगी का खामियाजा शहर के व्यापारीयो को भुगतना पड़ रहा है किसानों का कहना है कि हम खेती के लिए जरूरी चीज़े देवली के व्यापारीयो से खरीदते है मगर जब हमें खाद की आवस्यकता पड़ रही है तो हमें यहाँ से रुक्सत किया जा रहा है। किसानों की इस नाराज़गी से दुकानदार भी चिंता में नज़र आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *