बून्दी कर्मचारी फैडरेशन ने संगठनों की प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होने का लिया निर्णय।समस्याओं के समाधान हेतु फैडरेशन ने गांधीवादी तरीके को माना बेहतर विकल्प।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन ( भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ ) ने गुरुवार को कतिपय संगठनों की प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।गोरतलब है कि कतिपय संगठनों द्वारा दिनांक 24.11.2022 को हड़ताल करने की घोषणा की गई है

उक्त संदर्भ में फैडरेशन का मानना है कि रोडवेज में हडताल करने से न केवल निगम अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगता है अपितु अवैध संसाधनों को भी बढ़ावा मिलता है साथ ही आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । जिससे निगम राजस्व को भी अपूर्णनीय क्षति होती है । जिसमें संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन शाखा , बून्दी के कर्मचारी उक्त हड़ताल के विकल्प को अनुचित मानते हुए इसमें शामिल नहीं होकर यथावत कार्य पर उपस्थित रहेंगे।

शाखा बून्दी अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि इस तरह के माहौल से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेवें तथा निगम कर्मचारियों एवं निगम की समस्याओं के समाधान हेतु फैडरेशन द्वारा दिये गये मांग पत्र पर वार्ता कर सकारात्मक कदम उठायें अतः गांधीवादी तरीके से अपनी बात रखने का फैसला किया है।इस दौरान बद्रीलाल श्रृंगी,दीपक शर्मा,राजकुमार राठौर व राजपाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *